जी.जी.एस.पब्लिक स्कूल में कोविड –19 सुरक्षा हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन
BOL PANIPAT : जी.जी.एस. पब्लिक स्कूल में भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देश अनुसार राष्ट्रीय टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय में 6 जनवरी 2022 को 15-18 वर्ष के सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। यह कैंप 15–18 आयु वर्ग के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय में कोविड सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी मानदंडों का उचित पालन किया गया। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को टीका लगवाने और सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक श्री मनोज धमीजा ने सरकार द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की तथा सभी माता पिता से अपील की तथा कहा कि टीकाकरण अवश्य करवाएं तथा अपने बच्चों को सुरक्षित बनाएं। कोविड –19 से घबराएं नहीं अपितु सतर्क रहें।
Comments