15 से 18 साल तक के किशोरों के टीकाकारण अभियान का शुभारम्भ शुरू
BOL PANIPAT , 3 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष व उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को स्थानीय सैक्टर-12 स्थित एसडीवीएम स्कूल में 15 से 18 साल तक के किशोरों के टीकाकारण अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि ओमीक्रोन क रूम में तीसरी लहर आ चुकी है इससे केवल टीकाकरण का सुरक्षाकवच ही हमारी रक्षा कर सकता है। हम सभी को अपने साथ-साथ अपने आस पड़ोस व समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नि:शुल्क टीकाकारण के दिशानिर्देश दिए हैं। हम सभी को उनके द्वारा आह्वान किए गए इस अभियान में अपना योगदान जरूर देना चाहिए ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे कुशलतापूर्वक तरीके से काम कर रही है। 15 से 18 वर्ष तक के इस टीकाकरण अभियान को जिला में कुशलतापूर्वक सम्पन्न करवाया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे टीकाकरण को लेकर बिल्कुल भी ना घबराएं और अपने बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें। सीएमओ डॉ. जितेन्द्र काद्यान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम इस अभियान को आगे ले जाने में कोई कौर कसर नही छोड़ेगी। इस मौके पर महामंत्री व पार्षद रविन्द्र भाटिया, राजेश गोयल, अनुप इत्यादि उपस्थित थे।
Comments