Wednesday, December 11, 2024
Newspaper and Magzine


कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी: उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at December 5, 2021 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT , 5 दिसंबर। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी लोगों से अपील की है कि वैक्सीनेशन के प्रति  लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का काम करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके और महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।
उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि महामारी से बचाव के लिए नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि कोविड का टीका पूर्णत: सुरक्षित है और इसका स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अभी भी कुछ ऐसे लाभार्थी हैं, जिनका दूसरा टीकाकरण का समय आ गया है और उन्होंने अपना दूसरा टीकाकरण नहीं करवाया है। ऐसे लोग दूसरा टीका जल्द लगवाएं।

उन्होंने कहा कि कोविड -19 की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है । अत: सभी से अनुरोध किया जाता है कि ऐसे सभी लोग जिन्होंने अभी तक कोविड 19 का टीकाकरण नहीं करवाया है, वह सभी अपना कोविड -19 का टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं और ऐसे सभी लोग जिनकी दूसरी खुराक का समय आ गया है वह सभी अपनी कोविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।

Comments