कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 6 दिसंबर। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक में जिला के सभी लोगों से अपील की है कि ओमीक्रान वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग वैक्सीनेशन करवाएं।
कोविड -19 की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है । अत: सभी से अनुरोध किया जाता है कि ऐसे सभी लोग जिन्होंने अभी तक कोविड 19 का टीकाकरण नहीं करवाया है, वह सभी अपना कोविड -19 का टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं और ऐसे सभी लोग जिनकी दूसरी खुराक का समय आ गया है वह सभी अपनी कोविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।
उन्होंने बताया कि कोविड का टीका पूर्णत: सुरक्षित है और इसका स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अभी भी कुछ ऐसे लाभार्थी हैं, जिनका दूसरा टीकाकरण का समय आ गया है और उन्होंने अपना दूसरा टीकाकरण नहीं करवाया है। ऐसे लोग दूसरा टीका जल्द लगवाएं।
Comments