वंशिका ने बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पांचवां स्थान प्राप्त किया.
BOL PANIPAT : आई बी महाविद्यालय की छात्रा वंशिका ने बी.ए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पांचवां स्थान एवं छात्रा शालू ने बारहवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया । इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के परिणाम आने वाले जीवन में उन्हें सफलता दिलवाने में सहायक होता है । छात्राओं ने इस उपलब्धि का श्रेय कला संकाय के सभी शिक्षकों को देते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। प्रबंधक कमेटी के महासचिव एल एन मिगलानी ने छात्रा को आशीर्वाद दिया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय गर्ग, प्रबंधक कमेटी के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, डॉ. किरण मदान, डॉ. निधि एवं डॉ. जोगेश ने इन मेधावी छात्राओं व उनके परिवार को बधाई दी ।
Comments