लोक सभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष तरीके से करने को लेकर प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
-हर बूथ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना हमारा दायित्व-उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया
-ट्रांसपोर्ट व कम्युनिकेशन प्लान के बारे में भी ली जानकारी
-16 व 17 मई को आयोगजत होगा जिला स्तर का चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम
BOL PANIPAT ,14 मई। भारतीय चुनाव आयोग के उपचुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार ने गत दिवस प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारीयो, पुलिक अधीक्षको ,सामान्य व एक्सपेंडीचर आब्जर्वर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए लोक सभा 2024 के आम चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से करने को लेकर पूरी तरह से गंभीर होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनावी तैयारी को लेकर सभी से बारी बारी संवाद किया और स्थिति की जानकारी ली व 70 प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य जिला निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष रखा।
उप चुनाव आयुक्त ने ईवीएम के प्रबंधन सुरक्षा व उनकी स्टोरेज के अलावा पोस्टल बैलेट की ट्रेनिंग के बारे मे भी जानकारी ली और अब तक हुए रेंडमाइजेशन की स्थिति भी जानी। उन्होंने पोस्टर बैलेट की पोलिंग कैसे होगी,क्रिटिकल बूथ की लोकेशन व कितने काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं के बारे मैं जानकारी ली व कहा की अगर इंप्रूवमेंट की जरूरत है तो कर सकते है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारीयो को समय-समय पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए व जिले में मतगणना वाले दिन के लोकेशन व स्ट्रॉन्ग रूम और कितनी विधान सभा क्षेत्र है के बारे में भी जानकारी हासिल की।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले मे 9 लाख 27 हजार के करीब मतदाता है। हर मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है।सीवीजीएल की सभी 18 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। विधान सभा क्षेत्र अनुसार नाकों पर चौकसी बरती जा रही है। आगामी 16 व 17 मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी चारो काउंटिंग हाल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। हर बूथ पर फस्र्ट एड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने ट्रांसपोरटेशन प्लान के अलावा जीपीएस कंट्रोल रूम के बारे में भी जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कम्युनिकेशन प्लान तैयार है। क्यू ऐप पर ध्यान दिया जा रहा है। दिव्यांग व वृद्ध मतदाता को बूथ पर ले जाने को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। सभी 876 बूथ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। मीडिया के माध्यम से वोटर को जागरूक किया जा रहा है। 71 लोकेशन बनती है। जिन पर पूरा ध्यान दिया जा था है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की पोलिंग स्टेशन पर एंबुलेंस की सुविधा ,सेनिटेशन के प्रबंध किए जा चुके हैं। चुनाव को लेकर बनाई गई एफसीटी व एसएसटी टीमें क्षेत्र मे कार्य कर रही है।
सामान्य आब्जर्वर ई रविंद्रन ने बताया कि पानीपत के अंतर्गत 4 विधान सभा क्षेत्र आते हैं जहा चुनाव को लेकर तैयारियां पूर्ण की गई है। क्रिटिकल बूथ पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने एसएसटी व एफएसटी टीमों की भूमिका के बारे मे भी जानकारी दी। पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर खर्ब ने बताया कि लोकसभा चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयारी हैं । चुनाव को लेकर 5 कंपनियों की मांग रखी गई है। नाकों को ऑपरेट किया जा रहा है। कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब तक आर्म ऐक्ट मामले,सीजर व कैश की बरामदगी की विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया, एडीसी डॉ पंकज,एसडीएम मनदीप,एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल,सीटीएम टीनू पोसवाल,निगम ज्वाइंट कमीशनर मनी त्यागी, सीईओ गौरव कुमार, डीडीपीओ विशाल पाराशर, तहसीलदार निर्वाचन सुदेश राणा आदि मौजूद रहे।
Comments