आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विजय दिवस मनाया गया
BOL PANIPAT : जी.टी रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी और संस्कारशाला क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विजय दिवस मनाया गया| इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग कहा कि विजय दिवस भारत में हर साल 16 दिसंबर 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर देश की जीत को लेकर मनाया जाता है और इस युद्ध में भारत की जीत के बाद बांग्लादेश बना था |
इसीलिए हमारे महाविद्यालय में युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई | इसी अवसर पर एनएसएस के ऑफिसर डॉ जोगेश ने कहा कि इस साल देश मे 50वा विजय दिवस मनाया जा रहा है और यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अब तक का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था |
इस अवसर पर संस्कारशाला के संयोजक प्रोफेसर अश्वनी गुप्ता ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 के ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासी के मन को जोश से भर देती है| 16 दिसंबर का दिन सैनिकों की वीरता को सलाम करने का दिन है| इस अवसर पर डॉ शशि प्रभा ,डॉ जोगेश, लेफ्टिनेंट राजेश ,प्रो.अश्विनी गुप्ता, प्रो. निशा एवं प्रो. रीतू मौजूद रहे |
Comments