Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


ग्रामीणों ने अंडरपास नहीं बनने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 11, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : सनौली।(प्रीति शर्मा) गांव ऊझा के ग्रामीणों ने शनिवार को भी गांव सेे रसालपुर को जाने वाले रास्ते को नैशनल हाईवे बनाने वाली कम्पनी द्वारा स्थाई रूप से बंद करने को लेकर जारी रखा। वहीं ग्रामीणों से मिलने कम्पनी के मैनेजर पहुंचे तथा उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। जबकि ग्रामीणों ने अंडरपास नहीं बनने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव से रसलापुर गांव में सडक़ जाती है। जिसे नगीना तक नैशनल हाईवे बनाने वाली कम्पनी बंद कर रही है। उन्होंने विरोध किया तो कम्पनी के कर्मचारियों ने बताया कि वो करीब दो किलोमीटर से यहां पर आ सकते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त रास्ता बंद होने से जहां उनका दुसरे गांव से सम्पर्क टुट जाएगा। वहीं उनका खेतों में आना-जाना भी बंद हो जाएगा। उक्त रास्ते पर ही उनके गांव के खेत भी हैं। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उक्त रास्ते को बंद ना किया जाए बल्कि उस पर अंडर पास बनाया जाए और साथ ही एक सर्विस रोड भी बनाया जाए ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो हाईवे के निर्माण कार्य को नहीं होने देगें । यही नहीं जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता उक्त रास्ते पर अनिश्तिकालीन धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिलने हाईवे बनाने वाली कम्पनी के मैनेजर गौरव जैन पहुंचे तथा उन्हें सर्विस रोड शीघ्र बनाने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त करने को कहा। वहीं ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक अंडर पास व सर्विस रोड नहीं बनता उनका धरना जारी रहेगा। इस अवसर परपंडित हुक्म चन्द शर्मा पूर्व सरपंच श्याम लाल, शुभम गुर्जर राजू ,पूर्व पंच रामकिशन, पूर्व पंच विपिन, रामकुमार, भगता, रामचंद्र, सलिंद्र , बबलू मास्टर, बिटू, राजबीर, पूर्व पंच बाबू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments