Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


जलालपुर प्रथम गांव में स्टेडियम के पास अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने दी शिकायत

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 14, 2021 Tags: ,

कहा-अवैध खनन से खेतों में जाने वाला रास्ता बंद गिरने का लग रहा है डर, हो सकती है परेशानी
-बीडीपीओ ने कहा- नही होगा अवैध खनन, बनाए विडियो या खीचें फोटे करवाएगें मामला दर्ज

BOL PANIPAT : बापौली , 14 दिसम्बर (प्रीति शर्मा) : जलालपुर प्रथम गांव में स्टेडियम के पास गढ्ढों से रात को हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने बीडीपीओ को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की और कहा कि इस प्रकार के खनन से मिट्टी नीचें खिसकने से रास्ते बंद होने का खतरा ब गया है। जिससें खेत में आने जाने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड सकता है।

ग्रामीण रणजीत शर्मा, नफेसिहं रावल, राजेन्द्र अग्रवाल, सतबीर, नरेश रावल, अधिवक्ता रणजीत रावल आदि ने एडिशनल सी.ई.ओ.कम बी.डी.पी.ओ. सनौली खुर्द राजेश सोनी को शिकायत देकर कहा कि रात को अंधेरे में स्टेडियम के पास बने गढ्ढों से कुछ लोग रेत व मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है, जिससें गढ्ढों की गहराई ज्यादा होने से मिट्टी खिसकने के कारण खेतों में जाने वाले रास्ते बंद हो सकते है।

उन्होने राजेश सोनी से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की है। वही एडिशनल सी.ई.ओ.कम बी.डी.पी.ओ. सनौली खुर्द राजेश सोनी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वों किसी भी सूरत में अवैध खनन नही होने देगें, साथ ही उन्होने ग्रामीणेां का आहवान किया कि अगर उन्हे कोई अवैध खनन करता हुआ दिखाई देता है तो उसकी विडियों बनाकर उन्हे दिखाए ताकि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकें।

Comments