Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


छाजपुर खुर्द में बिना अनुमति लग रहा टावर,ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया रोष

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 22, 2021 Tags: , , ,

-करीब एक वर्ष पहले तत्कलीन जिला उपायुक्त ने बंद कराया था काम, दोबारा फिर टावर लगाने का काम किया शुरू
ग्रामीणों ने उपायुक्त को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की

BOL PANIPAT : बापोली(प्रीति शर्मा) , छाजपुर खुर्द में लगा रहा मोबाईल टावर गांव में अशांति का कारण बन सकता है। टावर के लगाए जाने के विरोध में जहां ज्यादातर ग्रामीण हैं,वहीं टावर लगाए जाने वाली जगह का मालिक व कम्पनी टावर लगाए जाने पर अड़े हुए हैं। जिसकों लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

आक्रोसित ग्रामीण प्रवीन, सुशील, नितेश, बीरा, जिलेराम, सत्यवान, नफा, रामफल, मंजीत, रणधीर, फतेसिहं आदि ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव में रिहायसी क्षेत्र में एक मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब होगा, खासकर बुजुुर्गों व बच्चों को इससे अधिक परेशानी होगी।

यही नहीं पशुओं को भी टावर की किरणों से बिमारी होने का खतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति की जमीन पर यह टावर लगाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों ने अनुरोध किया था कि वह थोड़े से लालच के लिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य को गिरवी ना रखें,पर लेकिन वो नहीं माना तथा टावर लगाए जाने का कार्य जारी रखा। जिसके बाद उन्होने इसकी लिखित शिकायत करीब एक वर्ष पहले तत्कालीन उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह व ग्राम पंचायत को देकर शाति व्यवस्था व ग्रामीणों के स्वास्थ्य को देखते हुए टावर के लगाए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

जिस पर तत्कालीन उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कार्यवाही करते हुए टावर लगाने के कार्य को बंद करवा दिया था, लेकिन अब फिर दोबारा से टावर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र टावर के निर्माण का कार्य बंद नहीं कराया गया तो गांव का माहौल खराब हो सकता है। आक्रोसित ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले भी गांव में उक्त जगह पर टावर लगाने का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन तत्कालीन डीसी ने उनके द्वारा दी गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उक्त टावर के कार्य को बंद करवा दिया था.

परन्तु अब ग्राम पंचायत का चार्ज प्रशासन पर जाने के बाद फिर से उसी जगह पर टावर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन वो किसी भी सूरत में उक्त जगह पर टावर नही लगने देगें, क्योकि इससे आबादी क्षेत्र में होने के कारण इससे गांव में ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड सकता है।
वर्जन
इस बारे में जब गांव के निवर्तमान सरपंच सोहनलाल से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि गांव में करीब एक वर्ष पहले गांव में टावर लगाए जाने का काम शुरू किया गया था। लेकिन इजाजत नहीं ली गई है। जिसकी ग्रामीणों ने उन्हे लिखित शिकायत भेज कर टावर को रूकवाने की भी मांग की थी। जिसके बारें में उसने उच्चाधिकारीयों को लिख कर अवगत करा दिया था और उस समय टावर लगाने का काम बंद हो गया था, लेकिन अब ग्राम पंचायत का चार्ज बीडीपीओ सनौली खुर्द के पास चला गया है। अब वो ही बता सकते हँै कि अनुमति ली गई है या नही।
वर्जन
इस विषय में एडिशनल सी.ई.ओ. कम बी.डी.पी.ओ. राजेश सोनी का कहना है कि छाजपुर खुर्द गांव में टावर लगाने की अनुमति उनसे नही ली गई है।

Comments