Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य महाविद्यालय की विंका ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 11, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT :आर्य महाविद्यालय की खिलाडी विंका ने 17 से 24 दिसंबर को एल.पी.यू यूनिवर्सिटी, जालंधर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने खिलाडी विंका और उसके परिवार सदस्यों का स्वागत कर बधाई दी। इस शानदार जीत के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी, कोच राजेश टूर्ण सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि  ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 17 से 24 दिसंबर को एल.पी.यू यूनिवर्सिटी जालंधर में हुआ था। जिसमें विभिन्न यूनिवर्सिटी से खिलाड़ियों ने भाग लिया। महाविद्यालय की खिलाडी विंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम पूरे देश व प्रदेश में रोशन किया। साथ ही उन्होंने बताया कि गत वर्ष खिलाड़ी विंका ने मंगोलिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे देश का नाम रोशन किया था। ज्ञात रहे कि खिलाड़ी विंका का रोहतक नेशनल कैंप में भी चयन हुआ है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत से हमें सफलता अवश्य मिलती है, हमें मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ.विजय सिंह, कोच राजेश टूर्ण, राजेंद्र देशवाल, मामनी सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Comments