जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
BOL PANIPAT : (सन्नी कथूरिया) सेवा हमारा धर्म है सेवा हमारा कर्म सन 1948 से चलता आ रहा यह नारा आज भी डेरा सच्चा सौदा संगत के दिलों मे भरा हुआ है।डेरे द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई के कार्य को संगत रोजाना किसी न किसी रूप में करती रहती है आज भी प्रदेश भर की संगत अपने-अपने जिलों में सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों के लिए आगे आई है। रविवार को तहसील कैंप के फतेहपुरी चौक रामलीला ग्राउंड में जिले की संगत द्वारा नाम चर्चा का आयोजन किया गया नाम चर्चा में दरबार द्वारा चलाए जा रहे शब्द वाणी बोली गई तथा उसके बाद पूज्य हजूर पिता डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन बचना अनुसार परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। नाम चर्चा में मुख्य रूप से पहुंचे , पार्षद अशोक कटारिया, पार्षद अंजलि शर्मा का जोरदार नारे के साथ स्वागत किया गया ।
डेरे की सेवा बेमिसाल।
नाम चर्चा में पहुंचे पार्षद अंजली शर्मा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए गए कार्य बेमिसाल है यह एक ऐसी संस्था है जो हर समय दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती है।
खून दान के साथ शरीर दान में भी संगत आगे।
पार्षद अशोक कटारिया ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की संगत खून दान आंखें दान के साथ-साथ शरीर दान करने में भी हमेशा आगे रहती है। 2 दिन पहले ही पानीपत जिले से दो शरीर दान किए गए जो अपने आप में बेमिसाल है।
Comments