साप्ताहिक युवा दिवस कार्यक्रम का समापन
BOL PANIPAT , 19 जनवरी : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा प्रदेश भर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में साप्ताहिक युवा दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ। इसी कड़ी में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने बताया कि ज़िला के विभिन्न युवा मंडलों के सहयोग से 12 जनवरी से लेकर आज तक प्रतिदिन अलग–अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में आज समापन कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह युवा मंडल के सहयोग से शिवाजी स्टेडियम पानीपत में करवाया गया । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न मंडलों के सदस्यों के अतिरिक्त लगभग 70 युवाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के उपरांत विभाग द्वारा सीमा देवी को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता व अन्य युवा मंडलों के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पालीवाल ने युवाओं से खेलों में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने की भी अपील की । इस अवसर पर जोगिंद्र सिंह वरिष्ठ प्रशिक्षक , हरगुन कुमार व जगबीर सिंह सहायक आदि मौजूद रहे ।
Comments