जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये सेे कम और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रूपये तक पंहुचाना लक्ष्य : के0सी0 मीना
BOL PANIPAT , 02 दिसंबर। वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य प्रधान संरक्षक और मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले के नोडल अधिकारी के0सी0 मीना ने वीरवार को स्थानीय आर्य कॉलेज में लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का अवलोकन किया।
उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से लाभार्थियों के लिए इंतजाम किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे जिस लाभ के हकदार है उसका फायदा उठाएं।
के0सी0 मीना ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए यह योजना लागू की है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदम में यह योजना बहुत लाभाकारी है।
उन्होंने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए प्रदेश भर में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर लाभार्थी को मिले।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार जनसेवा को समर्पित है। गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अंत्योदय की भावना को लेकर ऐसे लोगों के लिए यह योजना बनाई है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये सेे कम और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रूपये तक पंहुचाना लक्ष्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि परिवारों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए स्वरोजगार की ओर आना चाहिए। कृषि, मत्सय, पशुपालन व डेयरी जैये व्यापारिक व औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय की अपार सम्भावनाएं हैं। इनके लिए बैंक भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। इन मेलों में बैंक अधिकारी लोन सम्बंधी सभी औपचारिकताएं मौके पर ही पूरी कर रहे हैं।
के.सी. मीना ने मेले में लगी विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल का अवलोकन भी किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों व लाभार्थियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत सेवाओं को तत्परता से लाभपात्र व्यक्ति तक पंहुचाने के लिए प्रेरित भी किया।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले में पंहुचने पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सीटीएम रविन्द्र मलिक, एलडीएम कमल गिरिधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र हुड्डा, सीएमजीजीए पराग जसवाल भी उपस्थित रहे।
Comments