Sunday, December 7, 2025
Newspaper and Magzine


टीबी विरूद्ध संकल्प लेकर खड़ा होना होगा तभी यह बिमारी दूर की जा सकती है : उपायुक्त सुशील सारवान

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at March 23, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT ,23 मार्च। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए जिला के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे कोई भी ऐसा रोगी जो टीबी से संदिग्ध है उसे अपनी जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। यह एक ईलाजयुक्त बिमारी है जिसका ईलाज सम्भव है। व्यक्ति को टीबी विरूद्ध संकल्प लेकर खड़ा होना होगा तभी यह बिमारी दूर की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा।

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों के लिए पोषण आहार योजना के माध्यम से उपचार के दौरान पीडि़तों की 500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाती है। विभाग यह राशि मरीज के बैंक अकाउंट में जमा करता है। मरीज को विभाग तक ले जाने पर गांव में आशा वर्कर, आरएमपी डॉक्टर, निजी अस्पताल व अन्य कोई भी व्यक्ति अगर टीबी मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास लेकर आता है और टेस्ट करने पर मरीज टीबी से पीडि़त पाया जाता हैं तो उसे भी प्रोत्साहन राशि के रूप में 500 रुपए दिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में विभिन्न जांच केंद्रों पर टीबी रोगियों की निशुल्क जांच व उपचार किया जाता है। टीबी मरीज का 6 माह का कोर्स होता है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी जांच केंद्रों पर रोगियों की जांच निशुल्क की जाती है। जांच केंद्रों पर रोगी के बलगम के सैंपल की जांच करवाई जाती हैं और जांच में यदि टीबी पाई जाती है तो अगले दो दिनों मे उसका ईलाज शुरू कर दिया जाता है।

Comments