Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते नववर्ष 2022 का आगाज किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 2, 2022 Tags: , ,

BOL PANIPAT : तहसील कैंप  कोचिंग सेंटर में नववर्ष 2022 का आगाज किया गया। अध्यापिका सोनम ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते कार्यक्रम की शुरूआत की गई।  नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बावन गज का दामन,  मेनू लहंगा लादे, ढोल ताब पर बहुत ही सुंदर डांस कर सबका मन मोह लिया। कोचिंग की टीचर ने सभी बच्चों के साथ केक काटकर सभी को नए साल की बधाई दी और कहा कि हम सभी को इस महामारी से बचने के लिए कोविड-19 का पालन करना चाहिए घर से बाहर जब भी निकले माउस लगाकर निकले किसी अनजान के संपर्क में ना आए बच्चे की माता नेहा कथूरिया ने कहा कि अपने जन्मदिन के साथ छोटी बड़ी खुशियों पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ हो चुके और हमें इस महामारी से जल्द निजात मिल सके

Comments