Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


लोकसभा आम चुनाव के मध्य नजर उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने समालखा जोन के थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 1, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 1 अप्रैल 2024, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के मद्देनजर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब व उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र सिंह ने सोमवार को बापौली थाना में समालखा जोन के थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग में समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार, सनौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार, बापौली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह उपस्थित रहे।

उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने जोन के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की अपने थाना क्षेत्र के लाइसेंस असला धारकों के शत प्रतिशत असले जमा करवाए। इसके साथ ही क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करे और नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच करे।

उन्होनें पेट्रोलिंग और चैकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश देते हुए कहा की चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों, शराब तस्करों और अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए। ताकि लोकसभा आम चुनाव को बिना किसी व्यवधान के शांति पूर्वक संपन्न करवाया जा सके।

Comments