दूसरी बिरादरी की लड़की गांव से ले जाने पर हुई 36 बिरादरी की महापंचायत
-लडके के परिवार का किया बहिष्कार करने का फैसला लेने के साथ मकान पर जडा ताला, परिवार के गांव में प्रवेश करने पर लगाई पाबंदी
-लड़का व लड़की पर गांव से फरार होने से पहले लड़की के पिता को जहर देकर मारने का लडकी के दादा ने लगाया था आरोप, पुलिस ने किया था मामला दर्ज
-गांव में ना हो किसी प्रकार का तनाव, पुलिस ने बनाए रखी पैनी नजर
BOL PANIPAT : बापौली, 24 दिसम्बर (प्रीति शर्मा) : छाजपुर खुर्द गांव में गांव के एक युवक द्वारा दूसरी बिरादरी की लड़की को बहला-फूसलाकर ले जाने व लडकी के पिता की जहर से मौत होने पर गांव के शिव मंदिर में 36 बिरादरी की महापंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता भुल्लन राम ने की। महापंचायत के उपरांत लडके के परिजनो के घरों पर ताला लगा दिया। ताकि लडके के परिजन गांव में ना आ सकें, इतना ही नही बल्कि पूरे परिवार के सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया गया। वहीं इस दौरान गांव में माहौल खराब न हो पुलिस ने नजर बनाए रखी। उल्लेखनीय है कि गांव छाजपुर खुर्द से एक युवक गांव से ही दूसरी बिरादरी की लडक़ी को शादी की नियत से बहला फुसलाकर ले गया था। आरोप है कि युवक व युवती ने जाने से पहले युवती के पिता को जहरीला पर्दाथ पिला दिया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं युवती के दादा की शिकायत पर थाना सनौली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रखी है। वहीं इस मामले में शुक्रवार को गांव छाजपुर खुर्द स्थित शिव मंदिर में 36 बिरादरी की महापंचायत हुई। जिसमें सर्वसम्मति से लड़के व लड़की का गांव से संपूर्ण समाज की तरफ से पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया। वहीं लड़का और लड़की पूरी उम्र गांव में प्रवेश नहीं करेंगे का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा लड़के के पूरे परिवार का गांव के सभी समाज की ओर से पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया तथा इस परिवार की गांव में प्रवेश करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। यदि गांव का कोई भी व्यक्ति इस परिवार का वह लड़के लड़की को शरण या मदद करेगा तो गांव की तरफ से उसका भी सामाजिक बहिष्कार होगा। इसके अलावा आरोपित परिवार की गांव में स्थित संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर भी पाबंदी लगाई गई है। वहीं पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में यदि कोई भी लड़का समाज से बाहर से शादी करके आते हैं या असामाजिक तौर पर रह रहे हैं उनको चिन्हित कर गांव से निकाला जाएगा। पंचायत में गांव के 36 बिरादरी की तरफ से समिति का गठन किया गया जिसमें प्रत्येक बिरादरी के पांच-पांच व्यक्तियों को शामिल किया गया। वहीं पंचायत सम्पन्न होने के बाद सभी ने आरोपित लडक़े के मकान पर ताला जड़ दिया है।
समिति में ये किए शामिल
जनारा पुत्र लखीराम, दीपा पुत्र जंगारथी, रघुवीर पुत्र रतिराम, विनोद पुत्र रामा, संजय पुत्र साधु राम, नारायण दत्त पुत्र चंदन सिंह, वेद प्रकाश पुत्र नन्हु राम, धजा राम पुत्र रामस्वरूप, जगदीश पुत्र जयचंद, मुकेश पुत्र अतर सिंह, ईश्वर पुत्र ब्रह्मदत्त, जगबीर पुत्र मामन चंद, दिलावर पुत्र चंदगीराम, भूलण पुत्र श्योनाथ, भीम पुत्र चंदगीराम, सुरेश पुत्र रामकिशन, सीताराम पुत्र कृष्ण लाल, सुनील पुत्र हुकमचंद, संजय पुत्र ईश्वर, विजेंद्र पुत्र धर्म सिंह, सुरेश पुत्र हरी राम, नन्द लाल पुत्र मंगली राम, शमशेर पुत्र मंगूराम, दीपक पुत्र भोपाल, इन्द्रजीत पुत्र भूलाराम, जगदीश पुत्र हरिसिंह, पवन पुत्र रामस्वरूप, राजबीर पुत्र दीपचंद, डा.बलबीर पुत्र कंवर सिंह, रणबीर पुत्र सरदारा, शशी नम्बरदार व कर्मबीर पूर्व सरपंच आदि को शामिल किया गया है।
पुलिस की रही गांव पर पैनी नजर
छाजपुर खुर्द गांव में महापंचायत के दौरान गांव में माहौल खराब ना हो इसको लेकर थाना सनौली प्रभारी रामनिवास पुलिस बल के साथ नजर बनाए हुए थे। पंचायत के बाद डीएसपी समालखा प्रदीप भी गांव में महौल का निरीक्षण करने पहुंचे तथा थाना प्रभारी से पूरी जानकारी लेने के बाद वापिस गए।
Comments