पड़ोसी के घर से मोबाइल चोरी करने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार. मोबाइल फोन बरामद.
BOL PANIPAT : 01 अप्रैल 2024, थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने गांव बराना में पड़ोसी के घर से मोबाइल फोन चोरी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की पहचान मंजू निवासी बराना के रूप में हुई।
थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में गांव बराना निवासी महिला सोनिया पत्नी मंजू ने शिकायत देकर बताया था कि पड़ोस में रहने वाली मंजू उनके घर से हर रोज लस्सी लेकर जाती है। 1 मार्च को बरामदे में मोबाइल फोन चार्जिग पर लगा हुआ था। सुबह करीब 10 बजे मंजू लस्सी लेने के लिए आई। वह मंजू को लस्सी देकर कमरे में चली गई। उसके मंजू के जाने के कुछ देर बाद देखा बरामदे में मोबाइल फोन नही मिला। उसने तभी मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत दे दी थी। इसके 2 दिन बाद उसकी सास पदमा देवी ने मंजू के हाथ में मोबाइल फोन देखा। मंजू उनके घर से मोबाइल फोन चोरी कर ले गई। महिला सोनिया की शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर विलासाराम ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला मंजू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से चोरीशुदा उक्त मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments