जिले के गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की योजना पर तेजी से हो रहा काम: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 28 दिसम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों में कारगार साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोगों को अपनी प्रोपर्टी का मालिकाना हक मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के 170 गांवों में यह टारगेट है कि लोगों को जल्द से जल्द मालिकाना हक मिले। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यह काफी कारगर सिद्ध होगी क्योंकि आवासीय संपत्ति का पंजीकरण होने के उपरांत संबंधित व्यक्ति विभिन्न बंैकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करके स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे।
उन्होने बताया कि अभी तक जिला के विभिन्न गांवों में 5065 व्यक्तियों की प्रोपर्टी का पंजीेकरण किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए लाल डोरा मुक्त योजना, जिसे पूरे देश में स्वामित्व योजना का नाम दिया गया है इस योजना के तहत संबंधित व्यक्तियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग तथा राजस्व विभाग को जिम्मेवारी सांैपी गई हैं।
योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होनें बताया कि गत 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस समारोह के दौरान जिले के विभिन्न गावों के लाभार्थीयों को स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी डीड वितरित भी की गई थी।
उन्होनें बताया कि योजना के तहत जिले के 170 गांव में ड्रोन मैप सर्वे पूरा किया जा चुका है। इसी कड़ी में संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे योजना के तहत किए जाने वाले कार्यो को तत्परता के साथ पूरी निष्ठा से करें।
Comments