यूथ वीरांगनाएं संस्था ने झुग्गी झोपड़ी में मनाया क्रिस्मस त्योहार
BOL PANIPAT : आज यूथ वीरांगनायें संस्था द्वारा सेक्टर 25 के पास क्रिसमस के अवसर पर झगियों में गर्म कपड़े , खिलौने टॉफियां व पेस्ट्रीज वितरित की गई। बच्चों के साथ खेल खेले गए व उनके साथ बहुत खुशियां मनाई। उनसे गीत सुने , कुछ बच्चों ने बहुत अच्छे लोक गीत सुनाए व यूथ वीरांगनाएं संस्था का बहुत धन्यवाद किया।
कुछ बच्चे इस सर्दी में बहुत ठंड के कारण वीरांगनाएं द्वारा दिये गए गर्म कपड़े पाकर खुश हुए तो कुछ बच्चे सांता के हाथ से उपहार पाके खुश हुए। कुछ केक व पेस्ट्रीज लेके आंनदित हुए।इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था से पानीपत की जिलाध्यक्ष श्रीमती बृज बाला, पूजा डोगरा, कोमल अरोड़ा,आशा श्रेष्ठा, ज्योति सैनी व सांता के रूप में सोनिया कश्यप मौजूद रही।
Comments