बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक काबू, चोरी की 2 बाइक बरामद।
BOL PANIPAT : 29 दिसम्बर 2021, बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक काबू, चोरी की 2बाइक बरामद। आरोपित नशा करने का आदी है, नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो आरोपित ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया मंगलवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि स्प्लेंडर बाइक सवार संद्विगध किस्म का एक सैक्टर-24 में उग्राखेड़ी रोड पर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त बाइक करीब एक सप्ताह पहले उग्राखेड़ी मोड़ के नजदीक जैन स्वीटस के पास से चोरी करने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपित की पहचान नीटू पुत्र सुरेश पाल निवासी अ्रगडीपुर झिझांना शामली यूपी के रूप में हुई। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में सोनू पुत्र कलीराम निवासी डाडौला पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गहनता से पुछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपित नीटू ने दिसम्बर में साई कालोनी से एक अन्य डिस्कवर बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में 1 दिसम्बर को विनोद निवासी वार्ड-11 साई कालोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्ट अनिल छिल्लर ने बताया गिरफ्तार आरोपित नीटू के कब्जे से चोरी की उक्त दोनो बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपित को आज माननीय न्यायालय में पेश किया। वहा से आरोपित नीटू को न्यायायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments