एटीएम में चोरी की कोशिश करते युवक काबू।
BOL PANIPAT : 24 जनवरी 2022, एटीएम में चोरी की कोशिश करते युवक काबू। आरोपी की पहचान अनिल निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंद्र सिंह ने बताया रविवार को गश्त के दौरान थाना किला पुलिस की टीम को सूचना मिली की कुटानी रोड़ पर डॉयल 112 की गाड़ी पर तैनात इंचार्ज इएसआई सुबेराज व उनके स्टाफ ने आर.के पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग में स्थित एसबीआई बैक की एटीएम मशीन में चोरी की कोशिश करते एक युवक को काबू किया है। सूचना मिलते ही थाना किला पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान अनिल पुत्र रामसिंह निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई।
इंस्पेक्टर हरविंद्र ने बताया डॉयल 112 की गाड़ी रविवार की देर रात गश्त के दौरान कुटानी रोड पर आर.के पब्लिक स्कूल के पास पहुची तो टीम को स्कूल की बिल्डिंग में लगे एसबीआई बैक के एटीएम मशीन के केबिन में एक युवक नजर आया। संदेह होने पर पुलिस टीम केबिन के पास पहुंची तो देखा तो आरोपी प्लास की सहायता से एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था । पुलिस टीम ने आरोपी युवक को रंगे हाथ एटीएम मशीन से पैसे चोरी करने की कोशिश करते हुए काबू कर उसके कब्जे से प्लास बरामद किया। आरोपी ने प्लास से मशीन को तोड़ रखा था।
इंस्पेक्टर हरविंद्र सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी अनिल पुत्र रामसिंह निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत के खिलाफ एटीएम मशीन के चोरी करने का प्रयास करने की विभिन्न धारोओं के तहत थाना किला में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया प्लास बरामद कर व गहनता से पुछताछ उपरांत पुलिस टीम ने आरोपी अनिल को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा।
Comments