Wednesday, December 11, 2024
Newspaper and Magzine


10.90 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) सहित युवक गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 16, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 16 जनवरी 2022, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी। 10.90 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) सहित युवक गिरफ्तार। आरोपी की पहचान रमन उर्फ प्रिंस निवासी गांधी कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी व अन्य अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत शनिवार साय एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड लाल बत्ती चौक के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक रेलवे स्टेशन की और से ईदगाह कॉलोनी होते हुए पैदल-पैदल असंध रोड फ्लाई ओवर पुल की तरफ आ रहा है।

युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत असंध रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात पुलिस टीम को एक युवक ईदगाह कॉलोनी की तरफ से पैदल आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर प्रारंभिक पूछताछ की तो आरोपित युवक ने अपनी पहचान रमन उर्फ प्रिंस पुत्र सीताराम निवासी गांधी कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई।

नियमानुसार पुलिस टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो पेंट की जेब से हेरोइन (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 10.90 ग्राम पाया गया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50हजार रूपए किमत बताई जा रही है।

एएसआई अनिल ने बताया बरामद हेरोइन (मादक पदार्थ) को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित रमन उर्फ प्रिंस के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपित से खुलाशा हुआ की वह हेरोइन को दिल्ली में एक राह चलते युवक से खरीद कर लाया था।

गिरफ्तार आरोपी रमन उर्फ प्रिंस को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Comments