20 लीटर अवैध शराब सहित युवक काबू।
BOL PANIPAT : 13 दिसम्बर 2021, 20 लीटर अवैध शराब सहित युवक काबू। उरलाना चौकी इंचार्ज एएसआई चंद्रपाल ने बताया रविवार को गश्त के दौरान उरलाना चौकी पुलिस की एक टीम उरलाना खुर्द से दरियापुर रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक संद्विगध किस्म का युवक हाथ में प्लास्टिक की केनी लिए उरलाना खुर्द की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया।
युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार्रवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर प्लास्टिक की केन को चैक किया तो उसमे 20 लीटर शराब मिली। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुखचैन पुत्र महेंद्र सिंह निवासी दरियापुर पानीपत के रूप में हुई।
एएसआई चंद्रपाल ने बताया बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपित सुखचैन के खिलाफ थाना मतलौडा में एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
Comments