Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


3 किलो 800 ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) सहित युवक काबू।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 31, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 31 दिसम्बर 2021, 3 किलो 800 ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) सहित युवक काबू। आरोपित की निशानदेही पर मादक पदार्थ सप्लायर को भी काबू किया । एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया वीरवार देर रात उन्हे गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म का एक युवक जाटल से 8मरला चौक की तरफ पैदल-पैदल आ रहा है, युवक के पास मादक पदार्थ होने की संम्भावना है। सूचना को पुख्ता मानकर उन्होने आरोपित को काबू करने के लिए तुरंत एंटी नारकोटिक्स सेल की एक टीम को मौके पर भेजा। टीम ने आठ मरला चौक पर नाकाबंदी कर संद्विगध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

कुछ देर बाद एक युवक सामने से हाथ में प्लास्टिक का कट्टा पकड़े पेदल आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में युवक के कट्टे की तलाशी ली तो गांजा (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 3किलो 800ग्राम पाया गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान राहुल उर्फ सन्नी पुत्र राजबीर निवासी बालूबाता केथल हाल किरायेदार इंद्रा कालोनी पानीपत के रूप में हुई।

एएसआई अनिल ने बताया गिरफ्तार आरोपित राहुल के खिलाफ थाना माडल टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त मादक पदार्थ नवाब उर्फ बंगाली निवासी कदम गाच्छी पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार नजदीक कृष्णा गार्ड सैक्टर-25 पानीपत के पास से लेकर आने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने दंबिस देते हुए आरोपित नवाब उर्फ बंगाली को अल सुबह कृष्णा गार्डन सैक्टर-25 के पास से काबू किया।

गिरफ्तार दोनो आरोपितो को आज माननीय न्यायालय में पेश किया। वहा से आरोपित राहुल को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपित नवाब उर्फ बंगाली से नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगाने व तस्करों को काबू करने के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Comments