अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक काबू ।
BOL PANIPAT : 20 दिसम्बर 2021, अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक काबू । सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया रविवार को गश्त के दौरान सीआईए-वन पुलिस की एक टीम चोटाला रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव रिसालू की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक सिवाह की तरफ पैदल-पैदल आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संम्भावना है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपित युवक को काबू कर तलाशी ली तो आरोपित की पेट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित की पहचान मंजीत पुत्र जयभगवान निवासी वार्ड-18 जाटल रोड पानीपत के रूप में हुई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित से खुलासा हुआ की वह दोस्तो में रोब दिखाने के लिए उक्त अवैध देसी पिस्तौल को अपने पास रखता था।
इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित मंजीत के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित मंजीत को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments