अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 4 जनवरी 2022, अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार। पकड़े गए आरोपित की पहचान जसवन्त उर्फ जस्सी निवासी अगडीपुर झिझाना शामली यूपी हाल किरायेदार गांधी नगर कुटानी रोड पानीपत के रुप में हुई।
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया सोमवार को गश्त के दौरान सीआईए-वन की एक टीम जीटी रोड पर देवी लाल पार्क के पास संदिग्ध किस्म के युवको पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान एक युवक पार्क की तरफ से पैदल आया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एक दम से वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही काबू कर शक के आधार पर तलाशी ली तो पेट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 315बौर बरामद हुआ। पुलिस पुछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान जसवन्त उर्फ जस्सी पुत्र कृष्ण निवासी अगडीपुर झिझाना शामली यूपी हाल किरायेदार गांधी नगर कुटानी रोड पानीपत के रुप में बताई।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित जसवंत के खिलाफ थाना सैक्टर-13/17 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपित ने कुछ दिन पहले उक्त अवैध देसी पिस्तौल को 3 हजार रूपए में यूपी से खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने असला तस्कर के ठिकानो का पता लगाने व काबू करने के लिए आरोपित जसवंत को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
Comments