अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक काबू।
BOL PANIPAT : 4 जनवरी 2022, अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक काबू। सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम सोमवार साय गश्त के दौरान छोटू राम चौक पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गंदा नाला बलजीत नगर नाका की तरफ से पैदल-पैदल आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संम्भावना है।
पुलिस टीम ने तुरंत छोटूराम चौक पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवको पर नजर रखनी शुरू कर दी। करीब 20/25 मिनट बाद एक युवक बलजीत नगर नाका की और से पैदल आता दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर तलाशी ली तो पेट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बौर बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित की पहचान कर्ण उर्फ राणु पुत्र शमशेर निवासी डिडवाडी पानीपत के रुप में हुई।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गिरफ्तार आरोपित कर्ण उर्फ राणु के खिलाफ थाना किला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त अवैध देसी पिस्तौल कुछ समय पहले मेरठ यूपी से खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। असला तस्करो के ठिकानो का पता लगा काबू करने के लिए गिरफ्तार आरोपित कर्ण उर्फ राणु को पुलिस टीम ने आज माननीय न्यायालय में पेश कर 1दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
Comments