Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार, आरोपित देसी पिस्तौल को बेचने की फिराक में घूम रहा था।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 6, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 6 जनवरी 2022, अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार, आरोपित देसी पिस्तौल को बेचने की फिराक में घूम रहा था। पकड़े गए आरोपित की पहचान हारूण निवासी शामली यूपी हाल किरायेदार पानीपत के रुप में हुई।

थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंद्र ने बताया बुधवार को गश्त के दौरान थाना किला पुलिस की एक टीम छोटूराम चौक के पास मोजूद थी। इसी दौरान टीम को पुलिस की डायल 112 (ERV) गाड़ी पर तैनात ईएसआई सुबेराज ने सूचना दी की काबुली पार्क के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित काबू किया है। थाना किला पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपित से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर प्रारंम्भिक पुछताछ की तो आरोपित ने अपनी पहचान हारूण पुत्र महमुद निवासी शामली हाल किरायेदार पानीपत के रूप में बताई।

इंस्पेक्टर हरविंद्र ने बताया आरोपित हारूण के खिलाफ थाना किला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपित ने उक्त अवैध देसी पिस्तौल यूपी के कैराना से करीब 10/12 दिन पहले एक राह चलते युवक से 3हजार रूपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। बुधवार को आरोपित अवैध देसी पिस्तौल को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपित हारूण को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा।

Comments