Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक काबू।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 20, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 20 जनवरी 2022, अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक काबू। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया बुधवार को गश्त के दौरान सीआईए-टू पुलिस की एक टीम जीटी रोड पर सिवाह के पास मौजुद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म का एक युवक छाजपुर की और से चोटाला रोड होते हुए जीटी रोड की तरफ पैदल-पैदल आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। सुचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत जीटी रोड चौटाला मोड़ पर नाकाबंदी कर संद्विगध युवको पर नजर रखनी शुरू कर दी।

कुछ देर पश्चात एक संद्विगध किस्म का युवक छाजपुर की तरफ से पैदल आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए युवक को मौके पर ही काबू कर तलाशी ली तो पेट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान उस्मान अली पुत्र मनव्वर निवासी जनदेड़ी कैराना शामली यूपी के रूप में हुई।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित उस्मान के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित से खुलाशा हुआ की वह दोस्तों में रौब दिखाने के लिए उक्त अवैध देसी पिस्तौल को अपने साथ रखता था। आरोपी उस्मान को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Comments