अवैध देसी रिवाल्वर व एक जिंदा रौंद सहित युवक काबू
BOL PANIPAT : 28 जनवरी 2022, अवैध देसी रिवाल्वर व एक जिंदा रौंद सहित युवक काबू। आरोपी दोस्तो में रोब दिखाने के लिए अपने पास उक्त अवैध देसी रिवालवर को रखता था। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया वीरवार को गश्त के दौरान सीआईए-टू पुलिस की एक टीम थाना समालखा क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव वजीरपुर टीटाना में सरकारी स्कूल के पास एक युवक संद्विग रूप से घूम रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर तलाशी ली तो पेंट की जेब से अवैध एक देसी रिवाल्वर व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक उर्फ सागर पुत्र वजीर निवासी वजीरपुर टीटाना पानीपत के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया बरामद अवैध देसी रिवाल्वर व जिंदा रौंद को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी दीपक के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित से खुलाशा हुआ की वह दौस्तो में रौब दिखाने के लिए उक्त अवैध देसी रिवाल्वर व जिंदा रौंद को अपने साथ रखता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की उक्त अवैध देसी रिवाल्वर व जिंदा रौंद उसका पिता वजीर सिंह अपने पास रखता था। उसके पिता की वर्ष 2020 में मौत हो चुकी है। मरने से पहले उसके पिता ने उक्त देसी रिवालवर व जिंदा रोंद को प्लाट में छुपाकर रख दिया था। आरोपी दीपक को इसके बारे मे पता था उसने कुछ समय उक्त रिवालवर को निकालकर अपने पास रख लिया। गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ सागर को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments