अवैध शराब सहित युवक काबू।
BOL PANIPAT : 9 दिसम्बर 2021. अवैध शराब सहित युवक काबू। पकड़े गए आरोपित की पहचान स्वराज निवासी खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई।
थाना सदर प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया बुधवार को थाना सदर पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान गांव निम्बरी के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म का एक युवक निम्बरी अड्डे पर प्लास्टिक के कट्टे में शराब छुपाकर अवैध रूप से बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर उसके पास रखे प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो 12 बौतल, 24 अध्धे व 24 पव्वे मार्का रसीला संतरा( कुल 30 बौतल) अवैध देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित की पहचान स्वराज पुत्र महेंद्र निवासी खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई।
सब-इंस्पेक्ट अतर सिंह ने बताया बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित स्वराज के खिलाफ थाना सदर में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
Comments