चोरीशुदा फोन सहित युवक को गिरफ्तार किया।
BOL PANIPAT : 22 दिसम्बर 2021, चोरीशुदा फोन सहित युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुनील निवासी ददलाना पानीपत के रूप में हुई। थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया थाना किला पुलिस की टीम को मंगलवार साय गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक भोला चौक के पास फोन बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। युवक के पास उक्त मोबाइल फोन चोरी का होने की संम्भावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को फोन सहित काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त मोबाइल फोन गत शनिवार को हरिसिंह चौक के पास एक अटल सेवा केंद्र की दुकान से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपित की पहचान सुनील पुत्र पालेराम निवासी ददलाना पानीपत के रूप में हुई।
फोन चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में भावना चौक निवासी विकास पुत्र अनिल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। विकास ने 18 दिसम्बर को थाना किला पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई किशन ने हरि सिंह चौक पर सीएससी अटल सेवा केंद्र के नाम से दुकान की हुई है। वह भी भाई के साथ दुकान पर काम करता है। शनिवार 18दिसम्बर को जब वह दुकान पर काम कर रहा था तो दुकान के कांउटर से उसका मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया।
इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपित सुनील के कब्जे से उक्त चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर आरोपित सुनील को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments