मोबाइल की दुकान से फोन चोरी करने वाला युवक काबू, चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद।
BOL PANIPAT : 22 जनवरी 2022, मोबाइल की दुकान से फोन चोरी करने वाला युवक काबू, चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद।सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया शुक्रवार को सीआईए-वन पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म का एक युवक गांव बुढ़नपुर अड्डे पर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर प्रारंम्भिक पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान लोकेंद्र उर्फ लोकी पुत्र प्रभू दयाल निवासी बुढ़नपुर समालखा पानीपत के रूप में बताई। शक के आधार पर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने 7जनवरी को समालखा में मातापूली चौक के पास मोबाइल की दुकान से एक मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में नंदकिशोर निवासी कृष्णा कॉलोनी समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। नंदकिशोर ने थाना समालखा पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसकी मातापूली चौक के पास कमल मोबाइल के नाम से दुकान है। 7 जनवरी को दुकान पर काफी ग्राहक थे, इसी दौरान एक अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा लपेट कर आया और दुकान में कांउटर के उपर रखा एक मोबाइल फोन चोरी करके ले गया। उस दौरान उसका ध्यान दुकान में अन्य ग्राहकों की और था।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया उक्त चोरी किया मोबाइल फोन गिरफ्तार आरोपी लोकेंद्र उर्फ लोकी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments