जिला स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन 9 से 10 दिसम्बर तक
BOL PANIPAT : 8, दिसम्बर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पॉलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन 9 से 10 दिसम्बर तक आर्य कालेज में करवाया जा रहा हैं जिनमें संगीत, (शास्त्रीय गायन, वादन) लोक संगीत, नृत्य (शास्त्रीय नृत्य व लोक न्ïत्य), नाटक(एंकाकी), भाषण अ-प्रतियोगिता श्रेणी की विधाएं होगी।
उन्होनेे बताया कि संगीत-शास्त्रीय गाायन एकल (हिन्दुस्तानी व कर्नाटकी) में अधिकतम समय सीमा 15 मिनट होगी और फिल्मी गीत मान्य होंगे तथा निर्णय स्वर, ताल, बोल, उच्चारण, राग, का चयन और संरचना पर आधारित होगा। शास्त्रीय वादन एकल में प्रतिभागी अपना वादन यन्त्र लेकर आयेगें और सितार, बांसुरी वीणा के लिए अधिकतम समय सीमा 5 मिनट तथा तबला व मृदगम के लिए 10 मिनट होगी तथा निर्णय विधा के गुण, स्वर, संरचना, कुल प्रभाव के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि हारमोनियम लाईट के लिए अधिकतम सीमा 10 मिनट होगी व प्रतिभागी अपना वादय यन्त्र लेकर आयेगे तथा प्रस्तुति सुगम संगीत विधा में प्रस्तुत की जाएगी व फिल्मी संगीत मान्य नही होगा। निर्णय लय, तकनीक, वादय यन्त्र का प्रयोग कुल प्रभाव पर होगा।
गिटार के लिए अधिकतम समय सीमा 10 मिनट होगी प्रतिभागी अपना वादय यन्त्र लेकर आयेगे और प्रस्तुति भारतीय व पाश्चात्य संगीत से हो सकती है। निर्णय लय, तकनीक, वादय यन्त्र का प्रयोग कुल प्रभाव पर होगा। उन्होने कहा कि लोक गीत में अधिकतम गायकों की सं या 10 होगी व लोक गीत मान्य हरियाणवी परिवेश से होगी अधिकतम समय सीमा 10 मिनट होगी फिल्मी गीत मान्य नहीं होगा और निर्णय केवल गायन के आधार पर होगा।
प्रदीप पॉलीवाल ने बताया कि नृत्य (शास्त्रीय नृत्य व लोक नृïत्य) में शास्त्रीय नृत्य में मणीपुरी ओडिमसी- भरतनाटय़म, कत्थक व कुच्चीपुडी होगें जिनमें अधिकतम समय सीमा 15 मिनट होगी और निर्णय ताल,तकनीक अभिनव, भाव वेशभुषा, फुटवर्क, रिदम पर आधारित होगा तथा नृत्य से संबधित लिखित में वर्ण पंजीकरण से पहले हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध करवाना अनिवार्य है। लोक नृत्य में साजिंदो सहित अधिकतम प्रतिभागियों की सख्या 20 होगी व इस विधा में नृत्य नाटिका मान्य नही होगी और अधिकतम समय सीमा 15 मिनट होगी नृत्य के संबंध मेेंं पुर्ण विवरण पंजीकरण के समय उपलब्ध करवाना अनिावार्य होगा।
निर्णय निदम कोरियोग्राफी वेशभुषा, मेकअप पर आधारित होगा।
उन्होंने बताया कि नाटक(एंकाकी) में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम मान्य होगा व अधिकतम समय सीमा 35 से 45 मिनट होगी तथा प्रतिभागियों की अधिकतम समय सीमा 12 होगी तथा लघु नाटय मान्य नही होगी। प्रतिभागी अपना सैट, स्टैज, प्रॉपर्टीज, मेकअप स्वयं लेकर आयेगें। निर्णय विषय, अभिनय स्टेज का क्रॉकेट वेशभुषा व मेकअप पर आधारित होगा।
प्रदीप पॉलीवाल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम मान्य होगा व अधिकतम समय सीमा 4 मिनट होगी तथा प्रतिभागी को भाषण से संबधित विषय 2 मिनट पहले दिया जाएगा। निर्णय उच्चारण भाषण चयनित विषय से संबंधित हो, आत्म विश्वास, विषय बारे जानकारी शब्दों को बार-बार न दोहराना के आधार पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि अ-प्रतियोगिता श्रेणी में राज्य की लोक कला संगीत नृत्य नाटक एक समाचार के संबंध में प्रस्तुति दी जाएगी तथा प्रतिभागियों की अधिकतम सं या 10 होगी। इस श्रेणी में लोक परंपरा से संबंधित यह प्रस्तुति दी जाएगी जोकि लुप्त होने की कगार पर है।
उन्होने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में उन प्रतिभागियों को विधानुसार प्रतियोगिता के लिए आंमत्रित किया जाए जिन्होने गत तीन वर्षाे में राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग न लिया हो व अपनी विधा में पुर्ण रूप से निपुण हो। उन्होने अनुरोध किया कि आप अपनी शिक्षा संस्थाओ, क्लब को दिनंाक 9 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगता जोकि आर्य पी जी कॉलेज पानीपत में आयोजित करवाई जा रही है।
प्रतिभागी दिनांक 8 दिसम्बर को सांय 4 बजे तक शिवाजी स्टेडियम में अपना आवेदन कर सकता है जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसे 1000 रूपये व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी केा 750 रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500 रूपये नकद ईनाम दिया जाएगा। जो प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त करेगा वहीं राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेगा।
उन्होने बताया कि प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड और आयु प्रमाण-पत्र साथ लेकर आएं तथा इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए श्री जोगिंदर कुमार, वाईसीओ, करनाल व पानीपत मोबाईल नम्बर- 9466064059 तथा श्री जगबीर सिंह सहायक मोबाईल नम्बर-9466487239 से संपर्क कर सकते है।
Comments