Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए: स्वामी

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 25, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : 25 जनवरी, जन आवाज सोसाइटी के 26 वे रक्तदान शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत भोला , प्रमोद पाल ,मनजीत राठी नगर निगम जेई ,गवर्नमेंट टीचर महेंद्र पाल, सरदार भूपेंद्र सिंह सरदार जसवीर सिंह , अजय राणा एडवोकेट सरदार कुलदीप सिंह सहित 56 युवाओं ने रक्तदान किया इस अवसर पर मुकेश टुटेजा पूर्व चेयरमैन नगर निगम ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया और जन आवाज सोसायटी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले लॉकडाउन में जब लोग घरों में बैठे थे तब जन आवाज सोसाइटी के सदस्य लोगों का जीवन बचाने के लिए प्रत्येक सप्ताह रक्तदान शिविर लगा रहे थे उन्होंने कहा कि अब तक इस सोसाइटी द्वारा 26 रक्तदान शिविर लगाए गए जोकि समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत कार्य है उन्होंने कहा कि उनका सदेव सहयोग जन आवाज सोसाइटी के प्रधान जोगेंद्र स्वामी और पूरी टीम के लिए बना रहेगा उन्होंने शहर के युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह आगे बढ़कर रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों का जीवन बच सके.

सोसायटी के प्रधान जोगेंद्र स्वामी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा यही प्रयास रहता है की रक्त की कमी में किसी की जान ना जाए जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध होता रहे इसी मंशा के साथ हम लोग समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाते रहते हैं पिछले लॉकडाउन से से अब तक 26 रक्तदान शिविर में लगभग एक हजार यूनिट हम लोग जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध करवा चुके हैं और जब भी आवश्यकता पड़ती रहेगी उनकी सोसाइटी इस कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेगी.

रेड क्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर पूजा सिंघल ने कहा कि जब भी जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की कमी महसूस होती है उस समय जन आवाज सोसाइटी की पूरी टीम हमारी मदद के लिए खड़ी होती है हम इसके लिए जितनी प्रशंसा करें वह कम है उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोगों का जीवन बचाने के लिए हमें बढ़-चढ़कर रक्तदान करते रहना चाहिए.

इस अवसर पर सरदार भूपेंद्र सिंह ने 45 बार, प्रमोद पाल ने 32 बार और रणजीत भोला ने 26 वीं बार रक्तदान किया मुख्य रूप से विश्वेंद्र ,कुलबीर ,भूषण,जगबीर , राजीव ,कुमार ,सलिंदर ,इश्तियाक मोहम्मद ,वसीम ,गग्गी ,सोनू , मनमोहन ,राजू शेट्टी करण पाल ,मनोज कुमार ,निर्मल ,सचिन , अनिल ,विनोद ,बहादुर सिंह ,अजय , परवार ,कुलदीप ,सुमित, चंद्रभान, परमाल सिंह, मीनू सिंह ,विक्की , सुमित कुमार ,प्रिंस, महेंद्र पाल , जगबीर ,सुखबीर ,गौरव , मोहनलाल , रामनिवास ,अजय , संजय ,प्रदीप, मनोज, गौरव ,जोगिंदर स्वामी, पंकज ,सुनील ,राम सिंह , सागर, मनोज, दीपक कुमार ,धर्मेंद्र सिंह, सरदार कुलदीप सिंह,राजीव ने रक्तदान किया.

इस अवसर पर सुनील डावर, सोनू पंडित, डीपी ग्रोवर , सरदार कवलजीत सिंह, वीरेंद्र शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Comments