Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


युवाओं को नशे के खिलाफ़ एकजुट होना चाहिए: अवनीत कौर

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 6, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 6 दिसम्बर। जिला खेल एवम् युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा दो दिवशीय नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव जागरूकता, महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण बारे युवाओं को जागरुक करने हेतु शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर मेयर अवनीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए युवाओं को नशे के खिलाफ़ जागरुक होकर एकजुट होना चाहीए ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ीयों पर यह अपना प्रभाव न जमा पाएं।

उन्होंने जिला के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज के समय में बढ़ते प्रदूषण की भी एक भयानक समस्या हमारे सामने आ रही है इसलिए हम सब युवाओं को एकजुट होकर इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने चाहीये। उन्होंने जिला के नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि हमें आने वाली पीढिय़ों व अपने बच्चों को नशे से बचाना है तो पहले घर के बड़े लोगों को इसका त्याग करना होगा क्योंकि अधिकतर बच्चे बुरी आदतें अपने घर या आसपास के माहौल को देखकर ही सीखते हैं।

इस अवसर पर सीटीएम रविन्द्र मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि ये बहुत ही खुशी की बात है कि खेल विभाग द्वारा ऐसे सेमिनार आयोजित किए जा रहे है क्योंकि आज युवा ऐसे आयोजन में हिस्सा लेकर भविष्य में भी साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से हमेशा दूर रहना चाहिय। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी प्रदीप पालीवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता व जिला राजकीय अस्पताल के डाक्टरों ने भी युवाओं को जागरूक करने के लिए अपना संबोधन दिया।

Comments