नौकायान चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीते पांच मेडल
BOL PANIPAT – 13 दिसंबर 2023, जींद के हैबतपुर गाँव में इंटर कॉलेज नौकायान चैंपियनशिप का आयोजन 12 दिसंबर 2023 को करवाया गया जिसमें आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मेडल अपने नाम किए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नौकायान चैंपियनशिप का आयोजन कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के तत्वावधान में करवाया गया जिसमें विभिन्न कॉलेज के खिलाडियों ने भाग लिया। डॉ. गुप्ता ने बताया डबल स्कल नौकायन प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के अजय और अंकित ने रजत पदक, कॉलैक्स पेयर नौकायान में विशाल व रीशु ने रजत पदक अपने नाम किए। वहीं एकल स्कल नौकायन प्रतियोगिता में अजय और पवित्रा ने कांस्य पदक जीत कर दूसरे रनर अप की ट्राफी भी अपने नाम की। उन्होंने यह भी बताया की इन सभी खिलाडियों ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम में भी अपना नाम दर्ज करवाया और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि आज कॉलेज प्रांगण में सभी विजेता खिलाडियों का सम्मान किया गया। उन्होंने यह भी बताया गत दिनों ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने ओवर ऑल ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील व अनूप को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो.सतबीर सिंह समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Share…