Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस ने कार्यालय की ब्रांचों का किया बारीकी से निरीक्षण.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 24, 2023 Tags: , , , , ,

24 अप्रैल 2023, पानीपत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचों का दौरा किया और ब्रांचों में तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी से परिचित हुए। इस दौरान उन्होंने सभी ब्रांचों का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और की जा रही कार्यप्रणाली का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने इस दौरान सर्वप्रथम शिकायत शाखा में शिकायतों के संबंध में की जा रही कार्य प्रणाली का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए की कार्यालय में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत चाहे वह ऑनलाइन प्राप्त हुई है या ऑफलाइन उसको तुरंत संबंधित थाना, चौकी या अधिकारीयों के पास भेजे ताकी पीड़ित को समय पर न्याय दिलवाया जा सके। किसी भी तरह की शिकायत को हल्के में ना ले। लंबित शिकायतों को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लेकर आए। सुरक्षा शाखा मे तैनात कर्मचारियों से विदेशी नागरिकों एवं पासपोर्ट व अन्य प्रकार की होने वाली पुलिस वेरिफिकेशन की कार्यप्रणाली का बारिकी से अवलोकन कर निर्देश दिए की सभी वेरिफिकेशन तय समय में पूरी करवाकर भेजे। आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहियें। आमजन को मिलने वाली सभी प्रकार की सेवाओं को तय में पूरा कर उसका लाभ दे। सीआरसी ब्रांच का जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिसकर्मचारियों/अधिकारियों का रिकार्ड दुरुस्त रखे और समय समय पर कर्मचारियों को उनका रिकार्ड दिखाया जाए। सेना क्लर्क को निर्देश दिए की जिस भी पुलिसकर्मी की छुट्टी मंजूर होती है उसको उसी समय उसका लाभ दिया जाए बे वजह पेंडिग ना रखे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अकाउंट ब्रांच के रिकार्ड का अवलोकन कर निर्देश दिए की पुलिसकर्मियों को मिलने वाली सुविधा जैसे मेडिकल कलेम, टीए बिल इत्यादी का लाभ तय समय पर दिया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय में निर्धारित समय पर पहुंचे और पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते हुए कड़ी मेहनत व पूरी लगन से अपने कार्य को और बेहतर ढंग से करें। कार्यालय में रिकार्ड को दुरुस्त रखे।

इस दौरान हेड क्लर्क इंस्पेक्टर वेद प्रकाश, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक एएसआई सुभाष, सुरक्षा शाखा इंचार्ज एएसआई प्रमोद, सेना कलर्क एएसआई दिनेश, पीआरओ अनिल कुमार व विभिन्न ब्राचों के इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Comments