Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में वीरवार को सफलतापूर्वक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 4, 2025 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : 4 सितम्बर। जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में वीरवार को सफलतापूर्वक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया, जिसमें पानीपत जिले के रिसालू, कुरार और भैंसवाल तहसील के गाँवों की राजस्व संपदा में लगभग 41 एकड़ क्षेत्रफल में फैली 3 अनधिकृत कॉलोनियों को 4 जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। पूरी कच्ची सडक़, 4 निर्माणाधीन चारदीवारी और 1 निर्माणाधीन संरचना को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, कुरार में 2 ब्लीच हाउस भी ध्वस्त कर दिए गए।
जिला नगर योजनाकार ने आम जनता से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में भूमि ना खरीदें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।

Comments


Leave a Reply