कार सवार दो नशा तस्कर 700 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 10 सितंबर 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कार सवार दो नशा तस्करों को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। कार से 700 ग्राम चरस बरामद हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने जीटी रोड सेक्टर-18 मोड़ पर नाकाबंदी कर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार देर शाम को गश्त के दौरान जीटी रोड पर सेक्टर-18 मोड़ पर थी । पुलिस टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की दो युवक ग्रे रंग की एक बेलेनो कार में मादक पदार्थ लेकर करनाल की तरफ से आ रहे है। कार पर टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी हुई है। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम ने तुरंत सेक्टर-18 कट के सामने जीटी रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात करनाल की और से एक ग्रे रंग की बेलेनो कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने चालक को रोकने का इशारा किया, चालक ने कार को साइड में रोका। चेक करने पर कार में दो युवक बैठे थे। दोनों युवकों को पुलिस ने काबू कर पूछताछ की। ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान नीशू उर्फ निशांत पुत्र फूल सिंह निवासी फिराजपुर बांगर सोनीपत हाल झाड़ौदा कला दिल्ली व साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने शिवम पुत्र धीरज निवासी शादीपुर अलीगढ यूपी के रूप में बताई।
पुलिस ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों युवकों व कार की तलाशी ली, ड्राइवर सीट के नीचे रखे कपड़े के थैले से भारी नशे की खेप चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 700 ग्राम पाया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों मिलकर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए बरामद चरस हिमाचल के कुल्लू से कम कीमत पर खरीदकर सोनीपत आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए लाए थे।
आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही नशा सप्लायर के ठीकानों को पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
Comments