पाईट द्वारा नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन (एन एस ओ ) के सहयोग से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,गाँव पट्टीकल्याणा में एन एस एस टीम , पाईट कॉलेज , युथ रेड क्रॉस (याइ आर सी), पाईट द्वारा नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन (एन एस ओ ) के सहयोग से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया | ब्लड डोनेशन कैंप में गाँव के समाजसेवी त्रिलोचन अग्गरवाल मुख्य अतिथि रहे जो अब मुंबई में एक सफल बिजनेसमैन है , इसके अलावा अनिल कुमार, एन एस ओ टीम से प्रदीप मेहला , पंकज शर्मा , शुभम गुप्ता , पाईट कॉलेज की एन एस एस टीम से डॉ अजय मालिक, प्रदीप कुमार और प्रीति दहिया प्रोग्राम ऑफिसर यूथ रेडक्रॉस पाईट कॉलेज भी कैंप में गाँव वालों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुँचे |
डॉ अजय मलिक ने बताया कि सात दिवसीय इस एन एस एस कैंप का शुभारंभ कल कॉलेज के चेयरमैन हरी ओम तायल ने किया | सात दिन लगातार अलग अलग गाँव में हमारे विधार्थी स्वच्छता अभियान , नशा मुक्ति जागरूकता अभियान एवं अन्य समाज सेवा और जागरूकता अभियान चलाएंगे | आज इस कैंप के दुसरे दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में ये ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है |
कल्पना चावला हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम यहां पहुंची है और गाँव से 60 यूनिट ब्लड लेने का टारगेट रखा गया है | रक्त दान करने वालों को एन एस ओ की तरफ से रिफ्रेशमेंट भी दिया गया | डॉक्टर्स की टीम ने गाँव वालों को बताया कि रक्त दान से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता , बल्कि वर्ष में एक दो बार ब्लड डोनेट करने से शरीर स्वस्थ रहता है | इस मौके पर कॉलेज की एन एस एस टीम से जसजीत , राधा , काजल , साक्षी , शिवम् , संयम , विशाल और संयम जैन ने गाँव में एक स्वच्छता अभियान भी चलाया |

Comments