अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का फरार चल रहा दूसरा सदस्य भी गिरफ्तार
BOL PANIPAT : 11 सितम्बर 2022, सीआईए-थ्री की टीम ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के फरार चल रहे दूसरे सदस्य आरोपी परीक्षित निवासी धर्मपुरा झज्जर को दिल्ली करनाल बाइपास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से खुलाशा हुआ उसने अपने साथी आरोपी सोनू उर्फ शुगड निवासी फरीदपुर करनाल के साथ मिलकर दिल्ली व हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। गहनता से पूछताछ करने व चोरी की कार बरामद करने के लिए आरोपी परीक्षित को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह गाड़ियों को कम्प्यूटर की सहायता से अनलॉक कर चोरी करते थे। आरोपी सोनू उर्फ शुगड को गत मार्च में सीआईए-थ्री की टीम ने चोरी की एक ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया था।
सीआईए-थी प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी टीम ने गत 2 मार्च को गांव चंदौली के पास नाकाबंदी कर आरोपी सोनू उर्फ शुगड निवासी फरीदपुर करनाल को चोरी की ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी चोरोशुदा कार की फर्जी आरसी तैयार कर व फर्जी नंबर प्लेट लगा लिंक रास्तों से होते हुए यूपी में कार को बेचने के लिए जा रहा था। पूछताछ में आरोपी सोनू ने उक्त कार अपने साथी परीक्षित पुत्र चरणजीत निवासी धर्मपुरा झज्जर के साथ मिलकर दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र से चोरी करने बारे स्वीकारा था।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया चोरीशुदा कार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर 13/17 में आईपीसी की धारा 279, 336, 186, 353, 379, 411, 420, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ शुगड से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करने के बाद सीआईए थ्री की टीम ने आरोपी सोनू को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में संलिप्त फरार आरोपी परीक्षित की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments