Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


बाबू भाई बरेजा बने सिंगला मार्किट सालार गंज बाजार एसोसिएशन के प्रधान

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at October 27, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : सिंगला मार्किट सालारगंज बाजार के सदस्यों की मीटिंग सरपरस्त हरकेश शर्मा एवं चेयरमैन रमेश मल्हौत्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बाबू भाई बरेजा को प्रधान पद के लिए चुना गया। प्रधान नियुक्त होते ही बाजार के सभी दुकानदारों ने जोरदार अभिनन्दन एवं स्वागत किया। जिसमें बाजार के पूर्व प्रधान आनन्द जैन एवं नरेश हाण्डा ने नवनियुक्त प्रधान को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजू मल्हौत्रा, संजय सम्मी, धर्मवीर वर्मा, जतिन चुघ, लक्की चुघ, अजय बरेजा, रोबिन गर्ग, शन्टी महाजन, राजू ढींगड़ा, कालाभाई, सोनू चुघ, राजू सचदेवा, बिट्टू भाई, राज जुनेजा आदि उपस्थित थे।

Comments


Leave a Reply