Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


पार्षद विजय जैन ने गरीब बच्चों को गरम जर्सी वितरित की.

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at December 28, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आज पानीपत ग्रामीण हलके के गांव बडोली में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता पार्षद विजय जैन ने ग़रीब बच्चों को गरम जर्सी वितरित की. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य आरती सलूजा ने विजय जैन का स्कूल में पहुंचने पर फूल मालाओं और मोमेंटो देकर स्वागत किया इस अवसर पर बोलते हुए विजय जैन ने कहा है कि बच्चे देश का भविष्य हैं बच्चों को पढ़ लिख कर के आगे देश सेवा करनी हैं इन्हीं बच्चों में से कोई देश का प्रधानमंत्री और कोई मुख्यमंत्री और आईएएस और आईपीएस बनेंगे जैन ने कहा है कि जो बच्चे गरीब परिवारों से आते हैं और पढ़ाई करने में असमर्थ हैं मैं शहर की सभी सामाजिक वह धार्मिक संगठनों से अपील करता हूं कि ऐसे बच्चों की मदद को आगे आए ताकि देश का भविष्य सुरक्षित रहे और बच्चों का भविष्य भी बने उन्होंने कहा है कि हमारे बच्चों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख ले कर के आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि बचपन में प्रधानमंत्री ने छोटी सी दुकान में अपने पिताजी के साथ चाय बेच करके अपना भविष्य सुधारा और पढ़ लिख कर के आज देश सेवा कर रहे हैं हम सभी को उनसे शिक्षा लेकर के आगे बढ़ना चाहिए इस अवसर पर दिलावर शास्त्री, प्रदीप मलिक, पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा, जसवीर शास्त्री, राजेश ठेकेदार , जयंत शर्मा आदि लोग उपस्थित थे

Comments