पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं : मंत्री कृष्ण लाल पंवार
BOL PANIPAT : 10 जुलाई। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने वीरवार को गांव कुराना की दक्ष प्रजापति धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और इसको लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।
प्रदेश सरकार की नजर में हर व्यक्ति समान है और बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेटियों और दिव्यांगजन की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना संचालित की जा रही है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और बेटियों के विवाह के लिए प्रोत्साहन देने का एक सराहनीय प्रयास है।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार प्राकृतिक कृषि और देसी गाय के पालन/संवर्धन के प्रति प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं। यह दोनों कार्य एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। किसान और पशुपालक कृषि को रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के माध्यम से आने वाले जहर से मुक्त कर अपना और अपनी आने वाली पीढ़ी का जीवन रोग मुक्त करना चाहते हैं तो उन्हें इस दिशा में कदम बढ़ाने ही होंगे।
Comments