समाज के सहयोग से लगाया जा सकता है नशे पर पूर्णतय अंकुश: डीएसपी नरेंद्र सिंह
BOL PANIPAT : 13 जनवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक समलाखा नरेंद्र सिंह ने ग्रामीण भम्रण कार्यक्रम के तहत सोमवार को मनाना गांव का दौरा कर गांव की चौपाल में मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठक लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं बारे पूछा और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाशचंद व एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा भी मौजूद रहें।
उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है।
युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें
पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशे को समाज से पूरी तरह से खत्म किया जा सके। युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा, तभी हम पूरी तरह से नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे।
उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल है इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को दे पुलिस प्रशासन ऐसी सूचना पर जल्द और कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने बैठक में आए मौजिज व्यक्तियों से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराधों को रोकने को लेकर सुझाव भी लिए तथा पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह को ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में जगह जगह भांग के पौधे उगे हुए है। उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही मौजूद सरपंच प्रतिनिधी प्रवीन शर्मा से बातचीत की और इन्हें जल्द से जल्द नष्ट करवा गांव को नशा मुक्त बनाने पर जौर दिया। सरपंच प्रतिनिधी ने आश्वासन दिया की भांग के पौधों को चिन्हित कर मंगलवार तक सभी को उखड़वाकर किटनाशन दवाई का छीड़काव करवा नष्ट कर दिया जाएगा।
इस दौरान गांव की पंचायत व मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने अपराध व नशे पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Comments