Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


गीता विश्वविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at June 18, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : गीता विश्वविद्यालय के सीएसई विभाग के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में बी.टेक के तृतीय एवं अंतिम वर्ष के तथा डी.वी.ओ.सी. के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।  विदाई समारोह का उद्घाटन इंजीनियरिंग के डीन डॉ अमित गुप्ता, प्रो. प्रो चांसलर निशांत बंसल और अंकुश बंसल, वाइस चांसलर डॉ. विकास सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ. गुलशन चौहान, कोऑर्डिनेटर मि.  कपिल सैनी सीएसई विभाग के शिक्षक और सभी छात्रों की मौजूदगी में हुआ।

   मंच पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।  इस मधुर वातावरण ने सभी को बीते दिनों की याद दिला दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  इस कार्यक्रम का आयोजन कुछ छात्र समन्वयकों हर्षित, अमन, राहुल, अमर कांत, सौरव, स्नेहा, शिवम पांडे, अलीशा, राजा, हर्ष, मनीष, मुस्तफिज, गौतम, निरंजन और किरणप्रीत कौर द्वारा शिक्षक समन्वयकों “मानसी”, “कंचन नाहर” और “प्रीति”की देखरेख में सफलतापूर्वक किया गया।  

मिस्टर एंड मिस फेयरवेल व अन्य पदों के लिए कई दावेदारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ अश्विनी, डॉ अर्चना, कपिल सैनी और पंकज बजाज थे।

 गीता ग्रुप के प्रो चांसलर निशांत बंसल और अंकुश बंसल ने सभी छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।  डॉ विकास सिंह (कुलपति, गीता विश्वविद्यालय) ने सभी छात्रों से कहा- ”यदि आप अपना समय अपने कौशल में सुधार करने में लगाते हैं, तो आपको आगे करियर का अवसर आसानी से मिल जाएगा।

डॉ. गुलशन चौहान (प्रो वाइस चांसलर, गीता विश्वविद्यालय) ने सभी छात्रों को उनकी डिग्री के सफल समापन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  बी.टेक और डी.वीओसी के मुख्य पदों में मिस्टर फेयरवेल- (गोटिमायूं एडमंड शर्मा, बी.टेक), मिस फेयरवेल (मानसी, डी.वीओसी) थे।  डॉ. अमित गुप्ता (डीन इंजीनियरिंग) ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में संस्थान से हमेशा जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया और सभी मेहमानों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया।

Comments