वृद्धाश्रम में यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा बुजुर्गों को तौलिये, फल व खाने पीने का सामान वितरित किया गया
BOL PANIPAT : आज माटा चौक स्थित वृद्धाश्रम में यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा बुजुर्गों को तौलिये, फल व खाने पीने का सामान वितरित किया गया। संस्था समय समय पर आश्रम में जाकर बुजुर्गों की सम्भाल करती रहती है । किसी का जन्मदिन हो या बरसी या कोई स्पेशल दिन हो इस संस्था के सदस्य समय समय पर जाकर बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करती हैं व उनके जरूरत अनुसार सामान वितरित करती रहती हैं।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्य राज बाला ने अपनी सास की बरसी के अवसर पर बुजुर्गों को सामान वितरित करके उनका आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था की जिलाअध्यक्ष श्रीमती बृज बाला, राजबाला, ज्योति सैनी, पूजा डोगरा,प्रियंका गाबा, कौशल्या,गंगा सैनी व खुशी आदि मौजूद रहे।

Comments